कालाढूंगी। कालाढूंगी के प्रमुख व्यापारी दिनेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनका खाता कालाढूंगी में स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में है। विगत 25 सितंबर को उनके खाते से किसी अन्य खाते में साढ़े पांच लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। उसी दिन उन्होंने बैंक शाखा में इसकी सूचना दे दी थी। दिनेश कुमार ने कहा कि यह राशि उनकी ओर से ट्रांसफर नहीं की गई है। सोमवार को व्यापारी पुत्र अमित अग्रवाल ने व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, महामंत्री एवं सभासद हरीश मेहरा, अली हुसैन, मयंक गुप्ता, जनक राज उप्पल, अमरजीत, निखिलेश जोशी, दीप चंद्र बिष्टानिया के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। उन्होंने बैंक की कार्यप्रणाली पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। एचडीएफसी बैंक के उप शाखा प्रबंधक मिथुन कुमार ने बताया कि पैसे निकलने में हमारी कोई लापरवाही नहीं। जांच में पुलिस को सहयोग किया जा रहा है। वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने बैंक पहुंचकर मामले में तथ्य जुटाए।
कालाढूंगी में बिना निकासी बैंक से निकल गए साढ़े पांच लाख
RELATED ARTICLES







