अल्मोड़ा। अल्मोड़ा डिपो की पांच बसों का संचालन ठप रहा। टैक्सियों की भी किल्लत रही। जिससे यात्री और पर्यटक वाहनों की तलाश में स्टेशन के चक्कर काटते रहे। चालकों की कमी से रविवार को रोडवेज की टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, मासी, बेतालघाट- दिल्ली, अल्मोड़ा-देहरादून की बसें वर्कशॉप में खड़ी रही। टैक्सियां शादी में बुक होने से वाहनों की किल्लत रही। वहीं, पांच सेवाएं न चलने से डिपो को 75 हजार रुपये की आर्थिक चपत लगी है।
कोट-
स्थगित सेवाओं के संचालन को लगातार प्रयासरत हैं। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। – विजय तिवारी, सहायक महाप्रबंधक, अल्मोड़ा डिपो।
अल्मोड़ा की पांच बसें खड़ी रहीं
RELATED ARTICLES







