विधवा महिला को जमीन दिखाकर पांच लाख की रकम हड़प कर ली। बाद में बहाने बनाकर महिला से शादी कर ली। शादी के बाद मारपीट और गालीगलौज करने पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि एक विधवा महिला ने तहरीर देकर बताया कि लालतप्पड़ निवासी निर्मल कुमार ने 100 गज जमीन देने के नाम पर नकद पांच लाख की रकम ले ली। जमीन दिखाने के बहाने वह उसके करीब आने लगा। झूठ और धोखे से उसने सात-आठ माह पहले उससे शादी कर ली। शादी के बाद वह गालीगलौज और मारपीट करने लगा। आरोप लगाया कि धोखे से रकम हड़पने के साथ शारीरिक संबंध बनाए। तहरीर में बताया कि उसकी एक पुत्री भी है। जो उसके साथ रहती है। बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।