ब्यासी के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना में वाहन सवार पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय भेजा गया। सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।रविवार रात करीब डेढ़ बजे ऋषिकेश से ब्यासी की ओर जा रहा एक वाहन पुल के समीप अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चालक सहित पांच लोग सवार थे। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि वाहन सवारों को हल्की चोटें आई थी, जिन्हें उपचार के लिए 108 की मदद से राजकीय उपजिला चिकित्सालय लाया गया। हादसे में घायल सभी व्यक्ति गाजियाबाद और साहिबाबाद क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों की पहचान सोहिल निवासी दिल्ली, रोहित गुप्ता निवासी साहिबाबाद, आशीष पाल निवासी गाजियाबाद, विकास कुमार निवासी साहिबाबाद, भास्कर कुमार निवासी साहिबाबाद के रूप में हुई है।







