काशीपुर। घर के बाहर खेल रही एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पिता ने पत्नी व साली पर उसकी बेटी को गायब करने का शक जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।मोहल्ला अल्ली खां निवासी मोहम्मद हिलाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें बताया कि उसकी पांच वर्षीय बेटी आईजा बीती 28 फरवरी की शाम पांच बजे घर के बाहर खेल रही थी। वह अचानक लापता हो गई। तहरीर में कहा कि उसे शक है कि उसकी बेटी को उसकी साली या उसकी पत्नी अलीशा आरा अपने साथ ले गई हैं। कहा कि जब उसने साली से बच्ची के बारे में पता किया तो उसने कुछ भी पता होने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। शक जताया कि इस कारण ही उसकी साली और पत्नी ने उसकी बेटी को गायब किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पीड़ित की ओर से लगाए गए आरोपों की भी जांच कर रही है।
पांच वर्षीय मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
RELATED ARTICLES