साल जंगल के बरसाती नाले में उफान से भानियावाला मुख्य बाजार और राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया। जिस कारण घंटो यातायात बाधित रहा। वहीं कई दोपहिया वाहन सवार पानी में गिर गए। किसी तरह से उनको बचाया गया।उधर देहरादून एयरपोर्ट के बरसाते नाले में आए उफान से चोरपुलिया और अठुरवाला के कई घरों में दुकानों में पानी भर गया। नाले के उफान पर आने से एयरपोर्ट का पिछला गेट खोल दिया गया। जिससे हालात और भी खराब हो गए।
बीती रात से क्षेत्र में हो रही जोरदार बारिश के कारण कई जगहों पर नुकसान होने की सूचना है। भानियावाला मुख्य बाजार में दर्जनों दुकानों और घरों में पानी घुस गया। घंटे यातायात रेंगकर चला। मौके पर पहुंची नगर पालिका की जेसीबी और कर्मियों द्वारा मलबा हटाकर पानी कम करने का प्रयास किया गया। उधर, एयरपोर्ट के आसपास के घरों में भी पानी घुसने से अफरा तफरी का माहौल रहा।