रुद्रपुर। देश के अन्य हिस्सों में मोंथा चक्रवात के असर के बीच तराई में शनिवार सुबह कोहरे ने दस्तक दी। रुद्रपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा दिखाई दिया। आलम यह रहा कि वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। इधर दो-तीन दिनों से लगातार बदली छाने से हल्की ठंड की भी शुरुआत हो गई है।तराई में सर्दी बढ़ने के साथ कोहरे ने भी दस्तक दे दी है। शनिवार को जिले में सुबह घना कोहरा छा गया। इसके चलते चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हाईवे से लेकर जिले के भीतर की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। वाहन रेंग-रेग कर चले। जिले में कई दिनों से बादल छाए रहे। शुक्रवार की रात्रि बादल छंटने से कोहरे ने दस्तक दे दी।इसका असर रविवार की सुबह वातावरण में घना कोहरा छाया रहने से दिखा। किच्छा-रामपुर रोड, बरेली रोड, नैनीताल रोड पर 50 मीटर की दूरी का दृश्य भी साफ नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में इन मार्गों पर गुजर रहे वाहनों के चालकों को हेडलाइट जलाकर अत्यंत धीमी गति से चलना पड़ा। सुबह करीब नौ बजे के लगभग कोहरा छंटने लगा तो हल्की धूप निकली।
तराई में कोहरे ने दी दस्तक लाइट जलाकर चले वाहन
RELATED ARTICLES







