फुटहिल्स एकेडमी में वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह की थीम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम रखी गई थी। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय के पूर्व छात्र व यूपीएससी परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट रैंक प्राप्त करने वाले प्रद्युमन बिजल्वाण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने श्रीराम के जीवन-संदेश, आदर्शों और मर्यादाओं पर आधारित विभिन्न नृत्य-नाटक, गीतों की प्रस्तुतियां दीं। छात्रों की ओर से प्रस्तुत राम जन्म राम राजा का आदर्श शासन आकर्षण का केंद्र रहा। गढ़वाली नृत्य, रंग-बिरंगी गढ़वाली वेशभूषा, सिर पर पहने गए फूलेरी, और लोकगीतों की धुन ने माहौल को उत्साह और उमंग से भर दिया। कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सतीश शर्मा, ललिता कृष्णास्वामी, डॉ सुनीता शर्मा, शिव सहगल आदि सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।
फुटहिल्स एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
RELATED ARTICLES







