Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधकई थानों की फोर्स पहुंची गांव किशोरी के अपहरण को लेकर बवाल...

कई थानों की फोर्स पहुंची गांव किशोरी के अपहरण को लेकर बवाल दो समुदायों में पथराव दस घायल

किशोरी के अपहरण के मामले में दो समुदाय के लोग आमने-सामने गए। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट के साथ पथराव हो गया। जिससे गांव में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही कई थानों का भारी पुलिस बल गांव पहुंचा और लाठी फटकारकर मामला शांत कराया। पथराव में करीब दस से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वहीं तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सुल्तानपुर क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिजनों ने गांव के ही दूसरे समुदाय के दो भाइयों पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। साथ ही भिक्कमपुर पुलिस चौकी में दोनों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने रात में ही दोनों भाइयों पर केस दर्ज कर लिया था। इस मामले में रात से ही दोनों पक्षों में तनातनी शुरू हो गई थी।

रविवार सुबह किशोरी के अपहरण की सूचना हिंदू संगठनों को पता चली तो वह बड़ी संख्या में गांव पहुंचे और किशोरी की जल्द तलाश करने की मांग करने लगे। इस बीच दूसरे समुदाय के लोग भी मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में दोनों पक्षों में कहासुनी के साथ मारपीट हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे गांव में भगदड़ मच गई। काफी देर तक पुलिस के सामने ही पथराव होता रहा।घटना की सूचना मिलते ही लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, खानपुर एसओ रविंद्र शाह, पथरी समेत आसपास के थानों का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को लाठियां फटकारकर दौड़ाया और मामला शांत कराया। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि पथराव में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं।मामला दो समुदाय से जुड़ा होने पर तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों युवकों और किशोरी की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। जल्द ही किशोरी को तलाश लिया जाएगा। अगर किसी ने माहौल खराब किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। – निहारिका सेमवाल, सीओ, लक्सर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments