बृहस्पतिवार की सुबह करीब नौ बजे रिवर रेंज के प्रथम बीट के जंगल में आग भड़क गई। आग जंगल में तेजी से फैल गई। सूचना पर वनकर्मी पहुंचे। शाम करीब 4:30 बजे वनकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तेज हवाएं चलने और घनी झाड़ियां होने के कारण आग फिर से भड़क कई। चकराता वन प्रभाग के कालसी स्थित डीएफओ कार्यालय के निकट जंगल में भड़की आग ने शाम होते-होते विकराल रूप ले लिया। आग बड़े क्षेत्र में फैल गई। जिससे वन संपदा और वन्य जीवों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। देर शाम तक वनकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे।
मौके पर पहुंचे रेंज अधिकारी अनिल कुमार भट्ट के नेतृत्व में वनकर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास किए। फायर लाइन तैयार कर आग को आगे बढ़ने से रोका, लेकिन तेज हवाएं चलने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग बड़े क्षेत्र में फैल गई। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि वन और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को शीघ्र आग बुझाने के निर्देश दिए हैं। दूसरी ओर विकासनगर तहसील के डुमेट गांव के वार्ड-6 में जिला पंचायत सदस्य हरि बहादुर के घर के नीचे बांस के जंगल में आग लग गई। सूचना पर डाकपत्थर स्थित फायर स्टेशन से दमकल कर्मी पहुंचे। अग्निशमन अधिकारी पीएस नेगी ने बताया कि जिस जगह आग लगी, वह बस्ती के करीब है। आशंका जताई कि कूड़े के ढेर से आसपास के जंगल में आग लगी। आग को काबू पाने में करीब आधे घंटे का समय लगा।