देहरादून: वन आरक्षी चयनित अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन अपने 19वें दिन में प्रवेश कर गया। अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर वन मुख्यालय के समक्ष डटे हुए हैं। सोमवार को कालाढूंगी के विधायक वंशीधर भगत धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से बातचीत की।
विधायक वंशीधर भगत ने अभ्यर्थियों को उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर आश्वस्त किया और कहा कि वे इस मुद्दे को शासन स्तर पर उठाएंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले पर उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता कर नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने कहा, “आप सभी को जल्द ही शासन से अनुमोदन प्राप्त होगा, और नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। सरकार आपकी समस्याओं को गंभीरता से ले रही है, और समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।”
प्रदर्शनकारियों ने विधायक के इस आश्वासन पर आंशिक संतोष व्यक्त किया, लेकिन अपनी मांगें पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया। धरना स्थल पर अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है, और उनका कहना है कि जब तक नियुक्ति के आदेश नहीं जारी होते, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि वन आरक्षी चयन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों ने पहले भी सरकार से कई बार अपील की है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। अब विधायक वंशीधर भगत के हस्तक्षेप से अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी होगी।