हल्द्वानी। धान खरीद की धीमी गति और कालाबाजारियों के किसानों पर हावी होने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक नारायण पाल और कांग्रेस नेता ललित जोशी ने शनिवार को वार्ड 56 स्थित संभागीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) कार्यालय में तालाबंदी कर दी। इसके पहले समर्थकों के साथ दोनों नेता कक्ष के सामने ही धरने पर बैठ गए। पूर्व विधायक नारायण पाल, कांग्रेसी नेता ललित जोशी अपने समर्थक और किसानों के साथ आरएफसी पहुंचे। पूर्व विधायक ने कहा कि किसान परेशान हैं। सितारगंज, किच्छा आदि जगहों पर किसानों का धान खरीदा नहीं जा रहा है। कालाबाजारी करने वाले इसका फायदा उठाकर किसानों से कम कीमत पर धान ले रहे हैं। किसान मजबूर है और कम कीमत पर बेच भी दे रहा है। विभाग को इससे कोई मतलब नहीं रह गया है। दोनों ने धरना देते हुए कार्यालय में तालाबंदी कर दी। वार्ता के बाद आरएमओ को सितारगंज भेजा गया। उनके जाने के बाद धान खरीद शुरू किया गया।



 
                                    



 
 
 
 
 
