हल्द्वानी। नैनीताल जिले की लालुकआं कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार 22 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पांच युवकों को हिरासत में लिया। पांच युवकों से अभी पूछताछ की जा रही है। हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के दौलीया गांव में सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान के आवंटन को लेकर मीटिंग चल रही थी। इस दौरान मामूली विवाद पर कुछ युवकों ने पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र बिरखानी पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। दौलीया गांव में सस्ता गला दुकान का आवंटन होना था। इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारी के अलावा ग्रामीण भी मौजूद थे, तभी आरोपियों ने फायरिंग की। फायरिंग के बाद मौके पर अफरा-तफरी सी मच गई थी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची।जब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर घेरबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लिया। मौके पर चार राउंड फायरिंग हुई है। मौके से कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पूरे मामले में पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र बिरखानी ने फायरिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी का कहना है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दौलीया गांव में सस्ता गला दुकान की दुकान का आवंटन होनी थी। इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारी के अलावा ग्रामीण भी मौजूद थे।तभी आरोपियों ने फायरिंग की।