नैनीताल। शहर के तल्लीताल स्थित हरिनगर वार्ड में लगभग 12 वर्ष पूर्व बना एसटीपी प्लांट खतरे में है। बलियानाला से लगे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण इसके कक्ष की दीवार, परिसर में दो से तीन इंच की दरारें आ गई हैं। ट्रीटमेंट सीवरेज से उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हैं। क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान से समस्या के निस्तारण की मांग की है। डेढ़ करोड़ की लागत से तल्लीताल में बलियानाले से लगे हरिनगर वार्ड में बूचड़खाना के निचले हिस्से में ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया। इसमें नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग से नीचे की ओर नया बाजार के नीचे स्थित आवास, यहां स्थित पालिका के आवासीय क्षेत्र, हरिनगर व बूचड़खाना के आवासों की सीवर लाइन को जोड़ा गया। क्षेत्र निवासी जगदीश लोहनी ने कहा कि बरसात में इसके नीचे भूस्खलन हुआ था। सिंचाई विभाग ने नीचे के क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया है लेकिन प्लांट के कक्ष और परिसर में आई दरारें आज भी देखी जा सकती हैं। प्रमोद कुमार, नरोत्तम जोशी, सुभाष चंद्रा, कैलाश का कहना है कि इन दिनों सीवरेज का ट्रीटमेंट सही तरीके से नहीं होने से दुर्गंध आ रही है। उन्होंने इस समस्या के स्थायी निस्तारण की मांग की है।
ट्रीटमेंट सीवरेज से उठ रही दुर्गंध हरिनगर एसटीपी प्लांट
RELATED ARTICLES







