हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी को होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने पीड़िता को युवक के साथ उसके मामा, मामी और ममेरे भाई पर भेजने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराया। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एक मोहल्ले में रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री 12 अगस्त को सुबह छह बजे घर पर नहीं मिली थी। वह घर के अंदर से कुछ जेवरात और 2.10 लाख की रकम लेकर चली गई थी। पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद शाम चार बजे उसकी बेटी मिली।
बातचीत करने पर उसने परिजनों को बताया कि उसे समीर निवासी भगवानपुर अपने साथ ले गया था। आरोप लगाया कि उसके मामा मंसूर, मामी और उनका बेटे ने उसे समीर के साथ भेजा था। समीर उसे रुड़की के एक होटल में ले गया, जहां उसने कमरे में ले जाकर उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसे पीने के बाद वह बदहवास हो गई। आरोप है कि बेहोशी की हालत में उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।







