Friday, January 9, 2026
advertisement
Homeअपराधचार बिल्डरों पर केस दर्ज जमीन बेचने के नाम पर सिपाही से...

चार बिल्डरों पर केस दर्ज जमीन बेचने के नाम पर सिपाही से 28.11 लाख की धोखाधड़ी

रुद्रपुर में जमीन बेचने के नाम पर पुलिस विभाग में सिपाही व उसके भाई से 28.11 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार बिल्डरों पर केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर के घुड़सवार सिपाही नईम खान व पंतनगर यूनिवर्सिटी निवासी उनके भाई मोहम्मद यार खान ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें बताया कि वर्ष 2023 से पहले उन्होंने डायनामिक गार्डन सिटी में एक प्लाट बुक करवाया था। प्लाट का अलॉटमेंट लैटर पूरा पैसा देने के बाद कंपनी ने मार्च 2023 में जारी किया। प्लाट क्रय करते समय विकास प्राधिकरण व रेरा एप्रूव्ड था, लेकिन किसी कारणवश वह अपने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं करवा पाए।गार्डन सिटी के बिल्डर सुधीर गुलाटी व मनीष अग्रवाल को फोन पर बात कर एक एक सप्ताह का समय दिया। छह माह पूर्व सुधीर गुलाटी ने यह भरोसा दिलाया कि अगर मार्च 2024 तक रजिस्ट्री नहीं करवा पाए तो वर्तमान समय पर जो भी कीमत होगी या क्रय का दुगना पैसा दोनों में से जो उचित होगा वह दिया जाएगा। अब वह फोन नहीं उठा रहे हैं।

सिपाही का कहना है कि प्लाट की कुल कीमत 28.11 लाख थी। जिसे लोन लेकर व पुश्तैनी जमीन बेचकर मकान बनाने के लिए दो लोगों ने मिलकर क्रय किया था। कुछ रुपये आरटीजीए व फोन पे से दिए। बाकी 12.61 लाख रुपये धीरज शर्मा व राजीव तिवारी के माध्यम से कंपनी को दिए गए।पुलिस ने तहरीर के आधार पर डायनामिक कॉलोनी गार्डन किच्छा रोड निवासी डायरेक्टर विष्णु प्रसाद, हाउस नंबर 23 फस्ट फ्लोर ब्लाक एच कीर्तिनगर वेस्ट दिल्ली निवासी डायरेक्टर सुधीर गुलाटी, ई 62 कीर्तिनगर नई दिल्ली निवासी डायरेक्टर राजीव अग्रवाल व अग्रवाल हाउस नंबर ई-6 सैक्टर 40 नोएडा गौतमबुद्धनगर निवासी डायरेक्टर मनीष कुमार अग्रवाल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments