लखनऊ। काकोरी के किसान पथ पर चिलौली अंडरपास के पास मंगलवार सुबह आठ बजे मुजफ्फरपुर से गुड़गांव जा रही एसयूवी को सर्विस लेन के कट के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे एसयूवी डिवाइडर पर पलट गई। घटना में चार लोग मामूली रूप से घायल हुए। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।हादसे में एसयूवी सवार चालक विक्कू कुमार, उनकी पत्नी अंशु, बेटे आरव और भतीजी शुभम को हल्की चोटें आईं। चारों को सीएचसी काकोरी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि ट्रक चालक गमदोर सिंह को हिरासत में लेकर विक्कू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
चार घायल ट्रक की टक्कर से एसयूवी पलटी
RELATED ARTICLES







