सीतापुर जिले की लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर मंडी के पास बृहस्पतिवार सुबह धुंध के कारण एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस सवार चालक सहित तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी को सीएचसी ले जाया गया है। इंस्पेक्टर अरविंद सिंह के अनुसार यह बस तंबौर से आ रही थी। लालपुर मंडी के पास हादसा हुआ है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
घायलों का विवरण: बस में सवार खलीकुन निशा पत्नी इस्लाम (45 वर्ष) निवासी काशीपुर मल्लापुर थाना तंबौर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। वहीं, रोशन पुत्र महेश (49 वर्ष ) निवासी अज्जयपुर थाना तंबौर, मनसुखा पुत्र देवकी (45 वर्ष) सकरन, प्रेम सागर पाण्डेय पुत्र राधे लाल (66 वर्ष) निवासी पलौली थाना सकरन को चोटें आई हैं।सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहां सभी का इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।







