प्रयागराज में महाकुंभ के लिए रेलवे वाया लक्सर होकर जाने वाली चार स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इनमें तीन ट्रेन पंजाब के अलग-अलग शहरों से चलेगी, जबकि चौथी ट्रेन देहरादून से चलेगी। यह तीनों गाड़ियां प्रयागराज के पास स्थित फाफामऊ स्टेशन तक जाएंगी।प्रयागराज महाकुंभ के लिए रेलवे ने कई राज्यों से स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। इनमें चार ट्रेन लक्सर स्टेशन से होकर आना-जाना करेगी। रेल मुख्यालय की ओर से जारी सारणी के मुताबिक पहली स्पेशल ट्रेन देहरादून-फाफामऊ रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। देहरादून से यह गाड़ी 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी की सुबह 8:10 बजे चलेगी और हरिद्वार, लक्सर होते हुए उसी रात 11:50 बजे फाफामऊ स्टेशन पर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन चलने से श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल हो सकेंगे।
परिवहन निगम भी चला सकता है बस
महाकुंभ के लिए परिवहन निगम भी बस चला सकता है। इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है। कुछ धार्मिक संगठन के लोगों ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के मुख्य स्नान के दौरान बस चलाए जाने की मांग की है। एजीएम केके मल्होत्रा ने बताया कि इस संबंध में निदेशालय से जो निर्देश प्राप्त होंगे उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।