रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में एक दंपती को लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी तीन सगे भाई और उनकी मां पर केस दर्ज किया है। वार्ड नंबर 17 खेड़ा निवासी जोगिंदर पाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बीते पांच दिसंबर को जितेन्द्र यादव अपने भाई रवि यादव, बबलू यादव और मां कमलावती के साथ उसके घर के सामने आए थे। आरोपियों ने लोहे की रॉड से उसे वह उसकी पत्नी पर हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस को तहरीर देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। बताया कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और कई बार चोरी व डकैती के केसों में जेल जा चुके हैं। उसने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
चार नामजद लोहे की रॉड से दंपती को पीटा
RELATED ARTICLES







