जोधपुर जिले के फलोदी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। भादू रेस्टोरेंट के पास खड़ी मजदूरों से भरी लोडिंग टैक्सी को पीछे से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह महिलाओं और तीन बच्चों सहित 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद ईएमटी महेंद्र सिंह भाटी और पायलट मोहन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को फलोदी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।
मध्यप्रदेश की थीं सभी सवारियां
जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल और मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले मजदूर हैं, जो खेती-किसानी के काम के लिए फलोदी क्षेत्र में मजदूरी करने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो में सवार सभी लोग खेतों से लौटकर बाजार में सामान लेने आए थे। टेंपो चालक ने सड़क किनारे वाहन रोका ही था कि पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने आकर टक्कर मार दी। हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई, जबकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर श्वेता चौहान, एसडीएम पूजा चौधरी और थानाधिकारी भंवराराम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने घायलों की सहायता और शवों को जिला अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। वहीं पुलिस ने डंपर और टेंपो दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में दिखाई तत्परता
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण और दुकानदार बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाने और राहत कार्यों में पुलिस की मदद की। फिलहाल जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है, जबकि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।







