अल्मोड़ा। लमगड़ा विकासखंड के अंतर्गत जीआईसी चौड़ाआनुली प्रवक्ताओं की कमी से जूझ रहा है। प्रवक्ता न होने से 100 से अधिक विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र विषय का ज्ञान नहीं मिल रहा है। जीआईसी में प्रवक्ताओं के नौ पद सृजित हैं, जिसके सापेक्ष अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, संस्कृत विषय के प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं। अर्थशास्त्र के प्रवक्ता न होने से विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र का ज्ञान नहीं मिल रहा है। खासकर इंटर के परीक्षार्थियों को अधिक दिक्कतें हो रही है। प्रवक्ताओं की कमी से कोर्स समय पर पूरा करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।
16 साल से विद्यालय में नहीं है प्रधानाचार्य
अल्मोड़ा। जीआईसी आरासल्पड़ में 2008 से प्रधानाचार्य का पद रिक्त है। विद्यालय के ही गणित प्रवक्ता को प्रधानाचार्य का प्रभार दिया गया है, जिससे वह कक्षाओं में समय नहीं दे पाते हैं। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मुख्य शिक्षाधिकारी अल्मोड़ा, अंबा दत्त बलोदी ने बताया कि विद्यालय में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों की जानकारी निदेशालय को भेजी है। अतिथि प्रवक्ता तैनात किए गए हैं, जिससे पठन-पाठन चल रहा है।