धानाचूली (नैनीताल)। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम से शिकायत की थी कि बाहरी बिल्डर, होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे संचालक अमृत सरोवर के पानी को अवैध रूप से टैंकरों में भरकर ले जा रहे हैं। एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि शिकायत मिली थी की होटल और बिल्डर अमृत सरोवर के पानी का इस्तेमाल अपने निजी उपयोग के लिए कर रहे हैं। जल संस्थान के अधिकारियों ने सोमवार को धारी के कामधेनु अमृत सरोवर से टैंकर चालकों को अवैध रूप से पानी भरते हुए पकड़ा। टीम ने चार टुल्लू पंपों को जब्त कर दिया। साथ ही टैंकर चालकों को दोबारा पानी भरने की शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस पर टीम भेजकर कार्रवाई की गई है। इधर स्थानीय लोगों ने भीमताल के चांफी में टैंकर संचालकों की ओर से झरने के पानी को होटल और होम स्टे संचालकों को बेचने का आरोप लगाया है।
अमृत सरोवर से पानी भरने पर चार टुल्लू पंप सीज
RELATED ARTICLES