रुद्रपुर। यातायात पुलिस और सीपीयू ने यातायात नियमों का पालन न करने पर चार वाहन सीज कर दिए और 118 वाहनों का चालान किया। यातायात पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कागजात न होने और अन्य अनियमितता पर तीन वाहन सीज किए गए और 72 वाहनों का चालान किया गया। वहीं सीपीयू ने एक वाहन सीज करने के साथ ही 46 वाहनों का चालान किया। सीपीयू इंचार्ज गोधन सिंह ने बताया कि एक चालक के लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति भी की गई।
नियमों के उल्लंघन पर चार वाहन सीज 118 का चालान
RELATED ARTICLES