सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र के गांव रतनपुरा कोसी कांटा मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी विजेंद्र अधिकारी जंगलात टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद टीम तेंदुए के शव को चूनाखान सेंटर लेकर पहुंची जहां डा. आयुष उनियाल, डा. राहुल सती ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया। रेंजर ने बताया कि मृत तेंदुआ वयस्क नर था जिसकी उम्र करीब चार साल और लंबाई 193 सेंटीमीटर थी। बताया कि पोस्टमार्टम के लिए बाद तेंदुए के शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया। इस मौके पर एनजीओ के पदाधिकारी मौजूद रहे। इधर ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों तेंदुआ क्षेत्र में था। लोगों के पालतू कुत्तों को भी निवाला बना चुका था।
कोट
अज्ञात वाहन से तेंदुए की मौत का मामला सामने आया है। विभागीय जांच के लिए टीम गठित की गई है। मृत तेंदुए के सैंपल लेकर परीक्षण के लिए बरेली और देहरादून भेजे जाएंगे। – विजेंद्र अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी बन्नाखेड़ा बाजपुर