किच्छा। एक निजी बैंक कर्मी ने साझीदार दंपती पर कूटरचित और फर्जी कागजात तैयार कर फर्म में धोखाधड़ी करने के साथ ही अमानत में खयानत का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलभट्टा थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। असित जिंदल ने तहरीर में कहा कि वे एचएसबीसी की गुरुग्राम शाखा में कार्यरत हैं। उनकी फर्म सांवरिया फूड्स ग्राम सिरौलीकला, किच्छा में है। वे 50 फीसदी के साझीदार हैं और बचे 50 फीसदी के तीन अन्य साझीदार हैं। इस फर्म की पार्टनरशिप डीड 22 मार्च 2019 को लिखी गई थी।
अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता फर्म के साझीदार सचिन अग्रवाल निवासी किच्छा को बनाया गया था। सचिन और फर्म में साझीदार उनकी पत्नी प्रेमा ने षड्यंत्र के तहत एक नई पार्टनरशिप डीड तैयार की। इस पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फर्म से उनकी साझेदारी को खत्म कर दिया।14 अगस्त 2024 को फर्म के चक्की प्लांट में आग लग गई थी लेकिन दोनों ने इसका लाभ उठाते हुए बारदाना, गेहूं, आटा, चोकर, मशीनें आदि को अमानत में खयानत करते हुए खुर्दबुर्द कर दियाा।