Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधधोखाधड़ी का केस दर्ज क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी

धोखाधड़ी का केस दर्ज क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी

खटीमा। क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहेनिया निवासी कृष्ण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि भूड़ निवासी रमेश राणा ने उसे लगभग सात वर्ष पूर्व अपनी दुकान में बुलाया और क्रिप्टो कॉइन (वन कॉइन) में रुपये लगाने को कहा। उसे बताया कि इसमें बहुत ज्यादा पैसा है।लालच में आकर उसने भी निवेश की सोची। रकम नहीं होने पर उसने बैंक से ऋण लिया। रमेश ने कैश नहीं निकालने की सलाह देते हुए कहा कि वह आरटीजीएस के माध्यम से रकम ट्रांसफर करा लेंगे।

25 अगस्त 2017 को रमेश ने उसके साथ बैंक खाते से 1,52,150 रुपये ट्रांसफर कराए और 7,850 रुपये नकद लिए। इसके उपरांत उसने छह महीने बाद मिलने की बात कही। छह महीने बाद उसने पैसे मांगे तो रमेश ने बताया कि अभी वन कॉइन को मान्यता नहीं मिल पा रही है। कुछ समय बाद रकम के बारे में पूछा तो आरोपी ने आईडी ब्लॉक होने की बात कहते हुए उसे खुलवाने के लिए और पैसे लगने की बात कही। आईडी नहीं खुलवाने और केवाईसी नहीं करवाने पर रमेश ने पैसे डूबने का डर दिखाया। फिर उससे दो बार में 7,300 रुपये ट्रांसफर कराए गए

कई गुना मुनाफे का दिया लालच
कृष्ण सिंह के अनुसार रमेश ने उसे बताया कि क्रिप्टो में कई पैकेज चल रहे हैं। पैकेज के हिसाब से ही वन कॉइन खरीदे जाएंगे और छह महीने के बाद उसी के अनुसार रकम मिलेगी। बताया कि 12,000 रुपये के पैकेज में छह माह बाद 60,000, 54,000 के पैकेज में 12 लाख और 1.60 लाख के पैकेज में छह माह बाद 50 लाख रुपये मिलेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments