Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधविदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी

विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से दो लोगों ने ढाई लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव बुक्कनपुर निवासी दिलशाद ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि वर्ष 2023 में परिचित लुकमान ने उसकी मुलाकात अहसान उर्फ लंगड़ा निवासी गांव टिगरी, थाना देवबंद से कराई थी। अहसान ने बताया था कि वह सऊदी अरब में काम करने के लिए लोगों को भेजता है। इस पर दिलशाद ने भी विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही। नौकरी लगवाने के लिए अहसान ने वीजा की एवज में ढाई लाख रुपये की मांग की।

26 नवंबर 2023 को अहसान ने उसके खाते में 76 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। 30 दिसंबर 2023 को एक लाख 74 हजार रुपये नकद दिए थे। बताया कि दो फरवरी 2024 को अहसान और लुकमान ने वीजा व दिल्ली से सऊदी अरब के हवाई जहाज के टिकट भी दिए। इस बीच उसने वीजा और टिकट की जांच की तो पता चला कि वह फर्जी हैं। इस पर उसने अपनी रकम वापस मांगी।उसने रकम वापस नहीं की और गाली-गलौज कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट ने केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर लुकमान निवासी गांव राज्जुपुर, थाना देवबंद और अहसान उर्फ लंगड़ा निवासी गांव टिगरी, थाना देवबंद सहारनपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments