बाजपुर। गांव हरिपुरा निवासी रमेश चंद ने कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख 10 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ने बताया कि सितंबर 24 को आरोपी युवक से मुलाकात हुई थी। आरोपी ने उसके बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख 10 हजार रुपये में दिलाने के लिए तय किए थे। आरोपी ने रकम अपनी बहन के बैंक खाते के माध्यम से ली थी, लेकिन नौकरी लगी। पैसे वापस मांगने पर आरोपी युवक टालमटोल कर रहा है। आरोपी ने उसे दस हजार रुपये वापस कर दिए हैं। पुलिस ने बुधवार को पीड़ित और आरोपी युवक को कोतवाली बुलाकर जानकारी हासिल की। आरोपी ने अप्रैल माह में रकम वापस करने का भरोसा दिया है।
विदेश में नौकरी के नाम पर पांच लाख की ठगी
RELATED ARTICLES