Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeअपराधक्रिप्टो करेंसी में मुनाफे का लालच देकर पर 8.50 लाख की धोखाधड़ी

क्रिप्टो करेंसी में मुनाफे का लालच देकर पर 8.50 लाख की धोखाधड़ी

हरिद्वार। फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड कराने के बाद यूएसटीडी करेंसी में 50 फीसदी मुनाफे का लालच देकर साढ़े आठ लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। शिकायत करने पर आरोपियों ने युवक व उसके परिवार को हत्या करने की धमकी दी। ज्वालापुर पुलिस ने एक महिला सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार, सौरभ चटर्जी निवासी राजलोक रानीपुर मोड़ ने शिकायत दी। बताया कि 24 अक्तूबर को फेसबुक पर पायल मुखर्जी नाम की महिला का मैसेज उसके पास आया। उसने व्हाट्सएप नंबर मांगा और फिर रुपये कमाने की स्कीम के बारे में जानकारी दी। उसने कु-कोइन नाम की एप्लीकेशन का लिंक भेजा। व्हाट्सएप ग्रुप में पायल मुखर्जी, बलबीर, सुरेन्द्र, रियुज, जरीन भी थे। सभी की बातों में आकर उसने कु-कोइन एप्लीकेशन डाउनलोड कर ली। पायल ने बलबीर सिंह का नंबर दिया। आठ नवंबर को 10 हजार 103.11 क्रिप्टो करेंसी पायल मुखर्जी की बताई आईडी में ट्रांसफर किए। पायल ने यूएसडीटी करेंसी में 50 फीसदी का लालच देकर रुपये वापस ट्रांसफर किए। बलबीर के ट्रेडिंग करना सिखाने की बात कही। बाद में ब्रोकर राहुल से संपर्क कराया। राहुल से अपने भारतीय रुपयों का यू्एसडीटी में एक्सचेंज कराया।

आरोप है कि 10 नंबवर से लेकर 19 नवंबर तक पायल मुखर्जी कहने पर बलबीर सिंह, राहुल कुमार, रतनेश कुमार के अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए। सात दिसंबर को व्हॉटसएप पर सभी रुपये वापस दिलाने का मैसेज आया और राघव अग्रवाल, संजय विश्वकर्मा, नितिन शर्मा नोएडा ने पूरी जानकारी ले ली। फिर तीनों ने कोर्ट सहित कई चीजों की फीस के नाम पर एक लाख ले लिए। बाद में पता चला कि सभी ने रुपये हड़पे हैं। आरोप है कि पायल मुखर्जी, बलबीर ने 5.50 लाख और राघव, नितिन व संजय ने एक लाख, राहुल कुमार ने दो लाख रुपये कुल 8.50 लाख रुपये हड़पे। आरोपियों ने शिकायत करने पर उसे व परिवार की हत्या करने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments