हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रेस्टोरेंट में पार्टनरशिप के नाम पर दो लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस के अनुसार, तब्बसुम जहां पत्नी मो. अनीस निवासी लाल मंदिर शिव विहार काॅलोनी बालाजी मंदिर के पास ज्वालापुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि एक अस्पताल में कार्यरत रहते हुए उसकी मुलाकात प्राची निवासी मोहल्ला कड़च्छ निकट बकरा मार्केट ज्वालापुर से हुई थी। उसने अपनी सगी बहन साक्षी से मिलवाया। बताया कि वह कई बड़े होटल रेस्टोरेंट संभालती है।
पार्टनरशिप करने के लिए कहा। शंकर आश्रम के पास अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट पांच लाख प्रतिवर्ष ठेके पर मिलने की बात कही। 2023 जनवरी में रेस्टोरेंट के लिए दो लाख रुपये उससे ले लिए। मगर फिर होटल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पैसे मांगने पर पहले वादा किया, लेकिन फिर वापस नहीं किए। प्राची से पैसे दिलाने के लिए कहा तो रकम देने से मना कर दिया। आरोप है कि बीती 25 अप्रैल को साक्षी युवक को लेकर आई और उसके घर का सामान तोड़ दिया। पैसे मांगने पर हत्या करवा देने की धमकी दी। आरोप है कि दोनों बहनों ने मिलकर साजिश के तहत रकम हड़प ली। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।