अस्पतालों में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को इलाज के दौरान जरूरत पड़ने पर खून की कमी न हो और उनका बेहतर इलाज होता रहे। इसके लिए स्वैच्छिक रक्तदान की जरूरत होती है। अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो रक्तदान शिविर में रक्तदान कर इस संकल्प को पूरा कर सकते हैं। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, आईएमए लहुराबीर और काशी विश्वनाथ धाम में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
बाबा दरबार में लगने वाले शिविर में रक्तदान करने वालों को सुगम दर्शन भी कर सकेंगे। विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून, एक अक्तूबर स्वैच्छिक रक्तदान दिवस और 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया जाता है। इस बार का रक्तदान शिविर कई मायने में खास होगा। इसमें अस्पतालों के साथ-साथ बाबा दरबार में शंकराचार्य चौक के पास इम्पोरियम हॉल भी शिविर लगाया जा रहा है। सुबह 9 बजे से 3 बजे तक लगने वाले शिविर में लोगों को रक्तदान की महत्ता भी बताई जाएगी।