पतलोट (नैनीताल)। मैदानी क्षेत्रों में दिखाई देने वाले हाथी अब पहाडों की ओर रुख करने लगे हैं। ओखलकांडा ब्लॉक के हरीशताल क्षेत्र में दो हाथियों के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सोमवार, मंगलवार को दो हाथियों के क्षेत्र में दिखाई देने पर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो हाथी जंगल से होते हुए नीचे को चले गए। क्षेत्र के समाजसेवी प्रकाश सिंह मटियाली ने बताया कि पहली बार गांव में हाथियों के दिखने से लोगों में भय का माहौल है। प्रकाश ने बताया कि बुधवार को हाथी नहीं दिखे लेकिन मंगलवार को हाथी दिखने के बाद से लोगों को फसलों को लेकर चिंता है। मटियाली ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। क्षेत्र में गश्त कराने की मांग की गई है। बडौन वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत ने बताया कि हाथी नंधौर से यहां पहुंच गए थे। दोनों हाथी वापस चले गए हैं। विभाग की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है।