हल्द्वानी। मेयर गजराज सिंह बिष्ट की पहल पर बृहस्पतिवार से रानीबाग स्थित गार्गी नदी (गौला) के तट पर बृहस्पतिवार शाम से गंगा आरती शुरू हो गई है। पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने इस सामूहिक आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों ने बिष्ट की इस पहल का स्वागत किया है। मेयर बिष्ट ने बताया वर्ष 1993 में गार्गी नदी के तट पर ही उनका जनेऊ संस्कार हुआ था। तभी से मन में था कि जिस तरह से हरिद्वार में गंगा आरती होती है, उसी तरह से यहां गार्गी नदी के तट पर भी गंगा आरती शुरू कराई जाए। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उन्होंने रानीबाग में रह रहे लोगों, समाजसेवियों आदि से वार्ता की तो सभी ने इसे अच्छी पहल बताया। उन्होंने बताया कि गर्मियों के सीजन में गार्गी नदी में शाम साढ़े छह बजे और जाड़ों में शाम पांच बजे नियमित रूप से गंगा आरती होगी। पहले दिन गंगा आरती में सचिन साह, प्रमोद तोलिया, पान सिंह मेवाड़ी, मधुकर श्रोत्रिय, अल्का अरोरा, हरिमोहन अरोड़ा, पार्षद शैलेंद्र दानू आदि रहे।
रानीबाग स्थित गार्गी नदी तट पर शुरू हुई गंगा आरती
RELATED ARTICLES