गोरखपुर। महेवा सब्जी मंडी में राजस्थान से आए ट्रक चालक से एक लाख रुपये और मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंगस्टर को रामगढ़ताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी गए रुपये में से 36 हजार रुपये भी बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान रामगढ़ताल के बड़गो मौलवी चक निवासी सागर गौड़ के रूप में हुई है। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जोधपुर (राजस्थान) डांगियावास निवासी श्रवण राम पांच दिसंबर को ट्रक से गाजर लेकर महेवा सब्जी मंडी आए थे। माल बेचने के बाद ट्रक में सोते समय दो चोरों ने उनकी जेब और ट्रक से एक लाख रुपये और मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मंडी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की।
सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी के 36,000 रुपये बरामद हुए।थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सागर गौड़ का लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस के अनुसार, सागर गौड़ पर कई वर्षों से विभिन्न थानों में अपराध दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट, आयुध अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराओं के मामले शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ 31 मामले पंजीकृत हैं।इसके अलावा रामगढ़ताल पुलिस ने लूट, चोरी और नकबजनी में मामले में गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पथरा निवासी जितेंद्र निषाद के रूप में हुई है। उसके खिलाफ शहर के कई थाना क्षेत्रों में चोरी और लूट के 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।







