Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डगढ़वाल सांसद बलूनी ने कहा सभी मिलकर उठाएंगे मुद्दे प्रदेश के लिए...

गढ़वाल सांसद बलूनी ने कहा सभी मिलकर उठाएंगे मुद्दे प्रदेश के लिए भी महत्वपूर्ण होगा मानसून सत्र

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि संसद का मानसून सत्र उत्तराखंड के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि सभी आठ सांसद मिलकर उत्तराखंड के मुद्दे सदन में उठाएंगे। सांसद बलूनी ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद और अपेक्षा है कि विपक्ष एक रचनात्मक रुख रखेगा।संसद में जन उपयोगी मुद्दों पर चर्चा हो पाएगी। उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में बात करें तो संसद में हम पांच लोकसभा के सांसद और तीन हमारे राज्यसभा के साथी हैं।

हम आठों सांसद मिलकर उत्तराखंड के कल्याण के लिए उत्तराखंड की जनता के कल्याण के लिए तमाम मुद्दे उठाएंगे।सभापति की अनुमति के बाद जन कल्याण के तमाम मुद्दों को उठाया जाएगा। उत्तराखंड के विकास और जन कल्याण के लिए निश्चित तौर पर यह सत्र बहुत ही उपयोगी रहेगा। उत्तराखंड के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय होंगे।बलूनी ने कहा कि संसदीय कार्यवाही के अलावा सभी सांसदों को सभी केंद्रीय मंत्रियों से भी मिलने, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का मौका मिलेगा। उत्तराखंड के विकास और तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं पर बातचीत करने का भी मौका मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments