रामनगर। सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए परिवहन आयुक्त राजीव कुमार मेहरा ने रामनगर के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। उन्होंने रामनगर में चिह्नित आठ ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा कार्य कराने के निर्देश दिए।बृहस्पतिवार को परिवहन आयुक्त राजीव कुमार मेहरा ने विभिन्न विभागों के साथ किए छोई तिराहा, टांडा मल्लू, पीरूमदारा, रिलायंस पेट्रोल पंप, नथलपीर मजार, आमडंडा, लखनपुर क्रॉसिंग व हिम्मतपुर क्रॉसिंग के आठ ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। सभी स्थलों पर हादसों के कारणों पर मंथन किया गया। राजीव कुमार मेहरा ने कहा कि विभिन्न विभागों के साथ मिलकर रोडमैप तैयार किया है। संबंधित अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए रिफलेक्टर और बोर्ड आदि लगाने के निर्देश दिए हैं। एआरटीओ प्रवर्तन रिशु तिवारी ने बताया कि तीव्र मोड़, तिराहा आदि कारणों से दुर्घटनाएं हो रही हैं। हादसों को कम करने के लिए सुधार कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान नरेश सांगल, अरविंद पांडे, एआरटीओ सुरेंद्र कपकोट, रिशु तिवारी आदि मौजूद रहे।
आठ ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा कार्य कराएं
RELATED ARTICLES