पतलोट (नैनीताल)। ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-डालकन्या-अधौड़ा-मीडार मोटर मार्ग पर 19 करोड़ से डामरीकरण और सुधारीकरण के काम किए जा रहे हैं। मंगलवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने डामरीकरण का निरीक्षण किया। कैड़ा ने अधिकारियों और ठेकेदार से गुणवत्ता के साथ काम करने को कहा। कहा कि गुणवत्ता में अनियमितता मिलने पर मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से सड़क पर डामरीकरण और सुधारीकरण की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की समस्या को मुख्यमंत्री के माध्यम से हल कराकर शासन से धनराशि जारी की गई है।
गुणवत्ता के साथ कराएं डामरीकरण का काम
RELATED ARTICLES



 
                                    



 
 
 
 
 
