पिथौरागढ़। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता के शनिवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। केएनयू जीआईसी, एलएसएम परिसर, जीआईसी-बी और टीम अनमोल फाइनल जीतकर चैंपियन बनीं।खेल विभाग की ओर से एलएसएम परिसर के खेल मैदान में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग का पहला फाइनल मुकाबला जीआईसी-ए और जीआईसी-बी के बीच खेला गया। इसमें जीआईसी-बी की टीम ने ए टीम को 5-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग में केएनयू जीआईसी और सोरवैली के बीच मुकाबला हुआ। इसमें केएनयू जीआईसी ने सोरवैली को 1-0 से हराया।
इसी तरह ओपन बालक वर्ग में टीम खिलेख और टीम अनमोल के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। टीम अनमोल ने टीम खिलेख को 3-0 से हराकर टॉफी अपने नाम की। वहीं, ओपन बालिका वर्ग में एलएसएम परिसर और जीआईसी ऐंचोली के बीच मैच हुआ। इसमें एलएसएम परिसर ने 3-0 से जीआईसी ऐंचोली को हराकर ट्राॅफी जीती। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट से प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों और सहयोगियों का आभार जताया।