नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज में शनिवार को 156वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। एथलेटिक शील्ड 2025, 134 अंकों के साथ मिलमन सदन ने अपने नाम की। डोरोथी किंग सदन ने द्वितीय स्थान जबकि रॉबिन्सन सदन ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजिना रिचर्ड्स ने किया। इसके बाद सभी सदनों की छात्राओं ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि उत्तराखंड ओलंपिक फेडरेशन के अध्यक्ष एवं विधायक महेश सिंह नेगी को सलामी दी। विजेताओं को महेश सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि डॉ. गिरीश रंजन तिवारी ने पुरस्कृत किया। डी वर्ग में कैरा रावत, सी वर्ग में देविशी पलाधी, बी वर्ग में इप्सा जायसवाल व ए वर्ग में शगुन बोरा को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। एथलीट ऑफ द मीट का खिताब इप्सा जायसवाल ने अपने नाम किया। वहां ज्योतिका गिल, सीमा ठुलघरिया, ओपी सिंह, आरके लाल, भोपाल बिष्ट रहे।
वार्षिक एथलेटिक मीट में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
RELATED ARTICLES







