कानपुर में किदवई नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर इलाके में स्थित शुभम भोजनालय में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग भोजनालय में रखे सिलेंडर के फटने से लगी, जिसने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया। इस भीषण आग में भोजनालय का लाखों रुपए का माल और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। रेस्टोरेंट से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
लाखों का माल और फर्नीचर राख शुभम भोजनालय में लगी भीषण आग सिलेंडर फटने से हुआ हादसा
RELATED ARTICLES