बीएचयू अस्पताल के स्टोर रूम में शनिवार की सुबह आग लग गई। इससे वहां रखें मेडिकल उपकरण और कई सामान जलकर खाक हो गए। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के ऊपरी हिस्से में बने स्टोर रूम में सुबह आग लगने की जानकारी तब हुई जब ऊपर से धुआं निकल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अस्पताल के कर्मचारियों ने देखा कि स्टोर रूम के खिड़की से आग की लपटे बाहर निकल रही थी। उधर आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई और आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन अभी तक आग बुझ नहीं पाई है। स्टोर रूम में कई जरूरी मेडिकल उपकरण और सामान रखे थे जो जल कर राख हो गए। प्रथम दृष्टिया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है लेकिन घटना को लेकर अस्पताल परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं भी है। आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रोकटर प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्टोर रूम में आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
सामान जलकर खाक पहुंची फायर ब्रिगेड बीएचयू अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग
RELATED ARTICLES