सीएम हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में गोरखपुर जिला प्रदेश में पांचवें स्थान पर है। वहीं गोरखपुर मंडल प्रदेश में अव्वल आया है। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार और गुणवत्तापूर्ण रिपोर्टिंग के आधार पर हर महीने रैंकिंग जारी होती है। यह रैंकिंग सितंबर की है। इससे पहले मई की रैंकिंग में जिले को 10वां स्थान मिला था। वहीं, मई 2024 में गोरखपुर को प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल हुआ था।यह जानकारी सीएमओ डॉ. राजेश झा ने दी। इस अवसर पर जिला अस्पताल में मरीजों के लिए फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।पिछले डेढ़ साल के अंदर इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर सीएमओ ने जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्सा अधिकारियों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन टीम को बधाई देते हुए और भी बेहतर प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, गोरखपुर मंडल के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एडी हेल्थ डॉ. जयंत कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है।
15 प्रमुख पैरामीटर के आधार पर मिलती है रैंकिंग
सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि यह रैंकिंग प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव दर, सी-सेक्शन प्रसव दर, स्टील बर्थ रेशियो, नवजात के लिए एचबीएनसी सेवा, पेंटावेलेंट तीन से बीसीजी तक के टीकाकरण के अनुपात, संपूर्ण टीकाकरण, टीबी नोटिफिकेशन दर, गर्भवती की एचआईवी जांच और प्रति आशा इंसेंटिव जैसे 15 संकेतांक के आधार पर दी जाती है।







