Saturday, November 8, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डप्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने का मिला दूसरा मौका

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने का मिला दूसरा मौका

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवासों का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को दूसरा मौका मिल रहा है। कंपनी ने आवासों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। पात्र व्यक्ति अब 15 जून तक कार्यालय पर पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं। कंपनी की ओर से बनाए जा रहे इन आवासों पर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। मंगलवार को मलकपुर चुंगी के पास स्थित ओजस कंपनी के कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर सुबोध कुमार बालियान ने बताया कि हरिद्वार रोड स्थित बेलड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1088 आवासों का निर्माण किया जा रहा है। पहले इन आवासों के लिए आवेदन करने की तिथि 30 मई रखी थी। इस अवधि तक 55 प्रतिशत आवासों की बुकिंग हो चुकी है।

अब शेष आवासों के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 15 जून किया गया है। कार्यालय प्रबंधक ने बताया सौरभ मदान ने बताया कि एक आवास की कीमत साढ़े छह लाख रुपये है। इसमें करीब 50 फीसदी रकम सरकार वहन करेगी। शेष रकम का कंपनी स्वयं लाभार्थी को लोन कराकर देगी। चाहे तो लाभार्थी पूरा पैसा नकद भी भुगतान कर सकते हैं। आवेदन करने के दौरान लाभार्थी को पांच हजार रुपये, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट देना होगा। कंपनी दीपावली तक आवासों को तैयार करके उनके स्वामियों को आवास सुपुर्द कर देगी। इस अवसर पर एकांश कोठारी, आकांक्षा, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments