Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डऑफिसर्स के साथ ग्राउंड पर उतरे, विकासकार्यों का किया निरीक्षण एक्शन में...

ऑफिसर्स के साथ ग्राउंड पर उतरे, विकासकार्यों का किया निरीक्षण एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरुवार को नैनीताल रोड में सड़क चौड़ीकरण का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूपीसीएल से विद्युत की लाइन और पोल जल्दी हटाने के निर्देश दिए। जिससे सड़क चौड़ीकरण कार्य में तेजी लाई जा सके। इसके अलावा उन्होंने नैनीताल रोड के सौंदर्यीकरण के लिए दोनों तरफ सरकारी भवनों की दीवारों में बेलदार पुष्प लगाए जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने नैनीताल रोड स्थित विभिन्न विभागों में जाकर निरीक्षण भी किया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा उद्यान विभाग द्वारा कहा गया था कि सभी विभागों के कार्यालय में बेलदार पुष्प लगा दिए गए हैं, जबकि ऐसा नहीं पाया गया है। इसके अलावा उनके द्वारा अधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

इसके अलावा कुमाऊं कमिश्नर ने कहा नैनीताल रोड पर जो भी सरकारी भवन हैं उनकी दीवारों पर उत्तराखंड की कलाकृति और यहां की संस्कृति की पेंटिंग भी बनाई जाए। जिससे सड़क के दोनों ओर दीवारों को खूबसूरत बनाया जा सके। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है। यहां से भारी संख्या में लोगों और पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। जिला प्रशासन की प्राथमिकता शहर को बेहतर सुंदर बनाने की है। जिसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा जिला प्रशासन के साथ ही ये लोगों का दायित्व भी है कि वे शहर को सुंदर बनाने में भागीदारी निभायें। उन्होंने कहा अगर कोई अपने घर से लगी दीवारों पर बेलदार पौधा लगाना चाहता है तो वह नैनीताल जिला प्राधिकरण से संपर्क कर निशुल्क में पौधे लगवा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments