राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू में राज्य युवा कल्याण और प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तहत न्याय पंचायत खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। वॉलीबाल प्रतियोगिता के अंडर-14 और 17 वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू ने बाजी मारी। वहीं, अंडर-14 बालक वर्ग कबड्डी में राजकीय इंटर कॉलेज दसऊ और बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू ने जीत हासिल की।बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू के प्रधानाचार्य संजय कुमार मौर्य और राजकीय इंटर कॉलेज दसऊ के प्रधानाचार्य एसपी सुयाल ने संयुक्त रूप से किया।
अंडर-17 बालक वर्ग कबड्डी में राजकीय इंटर कॉलेज दसऊ विजय रही। बालक वर्ग गोला फेंक में राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू के आयुष चौहान पहले स्थान पर रहे। ऊंची कूद बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज दसऊ की करिश्मा पहले स्थान पर रहीं। अंडर-17 की 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में क्वानू के संतोष ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर दिलीप सिंह, गजेंद्र सिंह तोमर, ओम प्रकाश लखेड़ा, ओम सिंह चौधरी, रूप राम नेगी, सत्येंद्र कुमार, अनिल पंवार, अनिल नौटियाल, अखिलेश चौहान, प्रियंका चौधरी आदि उपस्थित रहे।