रुद्रपुर। राज्यपाल गुरमीत सिंह रि.लेफ्टिनेंट जनरल ऊधमसिंह नगर व चंपावत जिले के दो दिनी भ्रमण के लिए शनिवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां डीएम उदयराज सिंह व एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी दी गई। शनिवार को राज्यपाल पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां डीएम उदयराज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ मनीष कुमार, एसपी सिटी मनोज कत्याल, पुलिस उपाधीक्षक निहारिका तोमर ने राज्यपाल का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद एयरपोर्ट विश्राम कक्ष में कमांडेंट ईस्टर्न कमांड लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी ने राज्यपाल से शिष्टाचार वार्ता की और अनुभव साझा किए। राज्यपाल रात्रि विश्राम तराई भवन में करेंगे। इसके बाद रविवार सुबह नौ बजे तराई भवन से चंपावत जिले के बनबसा के लिए कार से रवाना होंगे। वहां सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा, एसडीएम मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, राकेश तिवारी आदि थे।
पंतनगर एयरपोर्ट पर राज्यपाल का स्वागत
RELATED ARTICLES