हल्द्वानी। डॉ. भीमराव आंबेडकर की 133 वीं जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुए। मंगल पड़ाव में मुख्य अतिथि इंजीनियर विनोद कुमार ने बाबा साहेब की नई प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मंगल पड़ाव से एमबी इंटर कॉलेज तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। तिकोनिया चौराहे पर पहुंची बाबा साहेब की शोभायात्रा पर विधायक सुमित हृदयेश और निवर्तमान पार्षद राधा आर्या ने पुष्प वर्षा की। इसके बाद दोपहर दो बजे से मुख्य कार्यक्रम आंबेडकर पार्क दमुवाढूंगा में हुए। इसमें मुख्य अतिथि डाॅ. उमाकांत, सरविंद और एडिशनल पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र रहे। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार टम्टा, दीपक चन्याल, गोविंद बिष्ट, विनोद कुमार आदि रहे।
युवा जाटव समाज एकता आंबेडकर मिशन के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर सन्नी सागर, जुगनू सागर ,नीरज सागर, अनिल सागर आदि मौजूद रहे।प्रेमपुर लोश्ज्ञानी आनंदपुर में बच्चों की ओर से भीम वंदना के साथ नृत्य, लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष आनंद कुंवर, सचिव जोगा राम, कोषाध्यक्ष बीसी आर्या, सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे। भारतीय जीवन बीमा निगम अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी और अधिकारी कल्याण संघ की ओर से जीवन प्रकाश भवन में माल्यार्पण और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक नारायण पाल, नवीन चंद्र, सतीश कुमार टम्टा आदि रहे।