लक्सर। हरिद्वार के लक्सर रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर लेट गया और ट्रेन के आने के इंतजार करने लगा। लोगों ने व्यक्ति को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह उल्टा लोगों के साथ गाली गलौज करने लगा। लोगों ने व्यक्ति की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी जवानों ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।मामले के मुताबिक, लक्सर रेलवे स्टेशन के जीआरपी को 3 मार्च के शाम करीब 7 बजे सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर एक के रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति लेटा हुआ है। व्यक्ति शराब के नशे में चूर है। सूचना पर जीआरपी के जवान मौके पर पहुंची और व्यक्ति को समझाया। लेकिन व्यक्ति उल्टा लोगों और जीआरपी जवानों को गाली गलौज करने लगा।
व्यक्ति लगातार अपनी पत्नी के लिए अपशब्द बोल रहा था। जिससे गृह क्लेश के कारण व्यक्ति द्वारा ये कदम उठाना प्रतित हो रहा है। जीआरपी जवानों ने युवक की पहचान उसके बैग में मिले कागजों के आधार पर बिजनौर निवासी के रूप में की है। लोगों के मुताबिक व्यक्ति ने काफी अधिक शराब की पी रखी थी। जिस कारण वह अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रहा था। आखिर में जीआपी के जवानों ने बड़ी मुश्किल से व्यक्ति को उठाया और हिरासत में लिया। जीआरपी थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि यात्री बिजनौर का रहने वाला है। गृह क्लेश के चलते उसने शराब पी और रेलवे ट्रैक पर लेट गया. उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।