38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए आज खेल तैयारियों की अंतिम दिशा तय हो जाएगी। गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) नई दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के साथ होने वाली बैठक में तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे की रिपोर्ट दाखिल करेगी। इस रिपोर्ट के अनुमोदन के साथ ही राज्य के सात शहरों में प्रस्तावित 34 खेल स्थानों को लेकर कोई संशय नहीं रहेगा। सरकार उन सभी जगहों पर खेल तैयारी और भव्य आयोजन को अंतिम रूप दे सकेगी।
राज्य सरकार ने उम्मीद जताई है कि जीटीसीसी की रिपोर्ट खेल तैयारियों के पक्ष में आएगी क्योंकि कमेटी ने निरीक्षण के दौरान जहां सुधार या बदलाव की जरूरत महसूस की, उस बारे में मौके पर खेल विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया, जिससे उन कमियों को दूर कर लिया जाए। रिपोर्ट में उन बिंदुओं को भी शामिल किया जाएगा। जिन पर सुधार के निर्देश हैं। कुल मिलाकर यह रिपोर्ट सरकार की तैयारियों और प्रस्तावित खेल स्थानों पर अंतिम मुहर लगा सकती है।
उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन भी शामिल होगी
उत्तराखंड सरकार रिपोर्ट को लेकर सकारात्मक इसलिए भी है कि आईओए ने इस बैठक में उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन को भी बुलाया है, ताकि खेलों से संबंधित बाकी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जा सकें क्योंकि अब समय कम बचा है। बैठक के दौरान जीटीसीसी के सुझाव या निर्देश से भी एसोसिएशन को भी अवगत कराया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करने के लिए महासचिव डीके सिंह देर शाम नई दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने कहा कि जीटीसीसी की निरीक्षण रिपोर्ट से प्रस्तावित खेल स्थानों का अनुमोदन मिल सकेगा।







